उच्च रक्तचाप : तरबूज के बीज सुखाकर पीस लें और एक कप उबले हुए पानी में एक चम्मच पिसे हुए बीज मिलाएं और एक घंटे बाद इस पानी को छानकर पी लें | इससे रक्तचाप ही नहीं गुर्दे भी स्वस्थ रहेंगे |
दिमागी बीमारी : तरबूज का पानी तनाव अनिंद्रा और दिमागी बीमारी को भी सही करता है | इसके पानी में एक गिलास देसी गाय का दूध और दो चम्मच पीसी हुई मिश्री डाल कर रात को खुली रख दे और सुबह खली पेट कर पियें |
Read this : वो काम जिनसे घटती है व्यक्ति की उम्र
मानसिक ताकत : इसके बीजों के रस में शक्कर मिलाकर पिने से दिमाग की ताकत बड़ेगी |
पेशाब में जलन : पके हुए तरबूज को काट कर उसमें 20 से 25 ग्राम तक चीनी डालकर अच्छी तरह से मिला लें और रात को खुले आसमान के निचे रखें ताकि ओस इसमें चली जाये | सुबह इसे खाने से इस रोग का अवश्य निवारण हो जायेगा |